सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 22 अगस्त को होगा आयुष्मान पंजीयन शिविर

खबर शेयर करें

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़,सारंगढ और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र में 22 अगस्त को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। सारंगढ़ के वार्ड 12 फुलझारिया पारा, बाबाकुटी, वार्ड 09 मस्जिद गली में और सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खोखसीपाली, चिखली, भाठागांव, सिंघनपुर, टेंगाकोट, तमनडीह, खजरी, केवटींढोढी, रीवापार, डोमाडीहा अ, बोरिदा, अमेठी, सिलादेई, ठाकुरपाली, साल्हे, गोडीहारी, भदरा, नंदेली, घोराघाटी, रापागुला, घटोरा, बासीनबहरा, बनहर, सुर्ली, दबगांव, डुमरडीह, दहिदा, छोटे खैरा, उलखर, भेड़वन, कपिस्दा अ, जशपुर और गुडेली में शिविर आयोजित होगा।

इसे भी पढ़े..  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पहले दिन हुई लगभग 1500 क्विंटल धान खरीदी

इसी प्रकार बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नावापारा आंगनबाड़ी 1, कर्राकोट, बार आंगनबाड़ी , लेंधरा, बुदेली, अमोदा, कंचनपुर, पिक्रीपाली, खरवानी 13, देवानपाली, कमरीद, झिंकीपाली, लिंजीर, सहजबहाल, पुरैना, पतेरापाली, छुहीपाली, सांथर, बोकरामुडा, केरमेली, मुंगलीपाली, सराईपाली, कटंगपाली अ, बेहराबहाल, केनाभाठा व लंका संयुक्त रूप से, सोनबला, पिहरा, भठली, साल्हेओना, देवगांव, टेकापत्थर, अड़भार, बीजामाला, राजपुर, करपी, परसरामपुर, कुम्हारी, नावापारा, कपरतुंगा, तोरा, सरिया के वार्ड 11 और रेबो में शिविर होगा।


खबर शेयर करें