दस किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किये है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय , उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में 11 जनवरी 25 के दोपहर 12. 50 बजे घटनास्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर ओडिसा राज्य से कंचनपुर सरिया होते डभरा जि सक्ती की ओर जा रहे एक सफेद रंग के मारुति सुजुकी स्वीफ्ट कार सीजी. 10 EM 1400 को घेराबंदी कर रोका गया जो वाहन में सवार हेमानंद सोना उर्फ राजन सुना पिता कृपाराम सुना उम 25 वर्ष ग्राम तेलीपाली थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा 2 देवा विश्वकर्मा पि. श्रीराम विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 19 वर्ष ग्राम नवागांत थाना लोहारा जिला बेमेतरा छग को रोककर उपरोक्त कार के सीट पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिस की तलाशी लेने पर उपरोक्त चेम्बर के अंदर 10 पैकेट हरा, सफेद प्लास्टिक पन्नी जो खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ जिसके भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला । जिसे आरोपियों के पेश करने गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया ।

इसे भी पढ़े..  28 फरवरी के बाद खरीदी पर होगा प्रतिबंध वित्त विभाग ने जारी किया पत्र

विदित हो कि साथ ही उनके द्वारा उपयोग एक मोबाईल को भी जप्त किया गया। आरोपियों से बरामद कुल 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर जुमला वजन 10 किग्रा मादक पदार्थ गाजा कीमती करीबन एक लाख रू. का होना पाया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा 20 ‘B’ NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, एक मोबाईल हेडसेट जुमला कीमत 6 लाख 35 हजार रू.को NDPS ACT के तहत गवाहों के समक्ष जप्ती पत्रक में जप्तकर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क-09/ 25 धारा 20 ‘B’ NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना लिया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर उनका मेमोरेण्डम कथन लिया गया । घटनास्थल से फरार आरोपी श्याम कुमार चौहान पिता अमृतलाल चौहान उम्र 21 वर्ष ग्राम परसी थाना मालखरौदा जिला सक्ति छग भागने पर पीछा कर उपरोक्त आरोपीयों को भी विधिवत् गिरफ्तार किया गया है,उक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी सनि. टीकाराम खटकर, सनि. मोतीलाल डनसेना, प्र०आरक्षक सुरेन्द्र सिदार, ताराचंद रात्रे, आरक्षक दिलीप स्नेही , दिलीप साहा, नर्मदा यादव का सराहनीय योगदान रहा।


खबर शेयर करें