बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

खबर शेयर करें

रायपुर। राज्य सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश से छह आईएएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं. इनमें अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू के अलावा जय प्रकाश मौर्य, रिमीजियस एक्का, रजत बंसल, कुंदन कुमार और जगदीश एस शामिल हैं.

इसे भी पढ़े..  डॉगी ने तीन पिल्लों को जन्म दिया है , जिनमें से दो की शक्ल हूबहू बिल्ली के जैसा है. कोई भी इन्हें देखकर ये नहीं कह सकता कि ये डॉगी के पिल्ले,,,,

सुब्रत साहू (अपर मुख्य सचिव, भा.प्र.से.) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव सहकारिता विभाग और महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. उच्च शिक्षा विभाग विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य को प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड और हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसे भी पढ़े..  50 किग्रा गांजा कीमत 5 लाख रू. की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार


खबर शेयर करें