जवानों को मिली नक्सलियों के बम बनाने की सुरंग:हथियार बनाने की फैक्ट्री भी की तबाह; एनकाउंटर में बच निकले हिड़मा और देवा
वहीं बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह फोर्स का बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। जवानों ने नक्सलियों के कोर जोन में घुसकर उन्हें मार गिराया। ये नक्सलियों पर बड़ा प्रहार था। उन्होंने कहा कि, लगातार हो रहे ऑपरेशन से माओवादी बैकफुट पर आए हैं।