बेटा-बेटी में भेद न करें, शिक्षा पर दें जोर: महबूब

खबर शेयर करें

 जशपुरनगर नई पीढ़ी को बेटा और बेटी में भेद भाव किए बिना आगे बढ़ाने का निर्णय जिला मुस्लिम कमिटी की विशेष बैठक में लिया गया। रविवार को जिला मुख्यालय जशपुर में अंजुमन इस्लामिया के सामुदायिक भवन में जिलास्तर मुस्लिम कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। कमिटी में जिला मुस्लिम कमिटी के सदर महबूब अंसारी के साथ ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। कमिटी के समन्वयक और कुनकुरी अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी खालिद सिद्दीकी ने कहा समाज के लिए सबसे घातक नशा खोरी है। नई पीढ़ी नशे के गिरफ्त में है। शिक्षा से कोसों दूर है। यही वजह है कि समाज का शिक्षा का स्तर नीचे गिरता जा रहा है और बुराइयां बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने नई पीढ़ी के युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील की है। शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करते हुए जिला मुस्लिम कमिटी के जिलाध्यक्ष सदर महबूब अंसारी ने कहा, शिक्षा के लिए समाज लड़का और लड़की पर फर्क नहीं कर रहा है। बेटियां शिक्षा में बेहतर कर रहीं हैं इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने की भी बात कही। जिला मुस्लिम कमिटी की बैठक में सेक्रटरी असलम आजाद, उपाध्यक्ष रुफी खान, खालिद सिद्दीकी कुनकुरी, सेराज राही कुनकुरी, सैयद जिन्ना केराडीह, सरवर अली रनपुर, इरफान खान कुनकुरी, इब्नउल खान कांसाबेल, वकील फिरोज खान कुनकुरी, ताहिर अली कुनकुरी, नईम खान मनोरा, सरफराज आलम वकील जफिर चिश्ती बगीचा, कलीम खान बसपत्रा, उस्मान कुरैशी बगीचा, सेराज खान सन्ना, मोहम्मद इकराम बगीचा, तनवीर कुरैशी जशपुर, प्यार मोहम्मद जशपुर, फसीउद्दीन चरईडांड़, इफ्तिखार खान उर्फ गुड्डू केराडीह, हदीस अंसारी आस्ता, शेख अरमान कोतबा शामिल रहे।

इसे भी पढ़े..  रायपुर : मुख्यमंत्री ने बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन

खबर शेयर करें