बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। दरअसल, बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। बता दें कि जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके बाद भी बेधड़क भारी वाहनों की आवाजाही चल रही है। सीपत क्षेत्र के ग्राम कुकदा निवासी छहुरा यादव (42) पेशे से किसान थे। सोमवार को वे गांव के युवक के साथ बाइक पर किसी काम से बिलासपुर आ रहे थे। अभी उनकी बाइक सरकंडा के वसंत विहार चौक के पास पहुंची थी। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर की टक्कर से उछलकर गिरा युवक, सिर में आई गंभीर चोंट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छहुरा यादव उछलकर जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटे आई। वहीं, दूसरा युवक छिटककर दूर जा गिरा, जिससे उसे भी गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद युवकों अस्पताल ले जाया गया, जहां छहुरा यादव की मौत हो गई। ट्रक छोड़कर भागा चालक, तलाश में जुटी पुलिस इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं, आरोपी चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल इधर, सिविल लाइन क्षेत्र के ईदगाह चौक के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तालापारा निवासी मोनू खान किसी काम से सोमवार की रात सिम्स की ओर जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार कार के चालक ने उसकी स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे मोनू को गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने कार चला रहे राहुल कछवाहा को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।