शिकारियों के जाल में फंसकर मादा भालू की दर्दनाक मौत:GPM वन समिति के सदस्यों ने 8 माह के शावक को बचाया; 4 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मरवाही वनमंडल में शिकारियों के लगाए गए जाल में फंसकर एक मादा भालू की मौत हो गई, जबकि उसके 8 महीने के शावक को वन समिति के सदस्यों ने बचा लिया। घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के गंगनई नेचर कैंप से लगे साल्हेकोटा के जंगल की है, जो भालुओं के रहवास के लिए जाना जाता है। मादा भालू की चीखें सुनकर स्थानीय युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर शावक को बचाया। लगभग 8-9 साल की मादा भालू की मौत क्लच वायर में फंसने से दम घुटने के कारण हुई। वन विभाग ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 स्थानीय शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तार, रस्सी और शिकार के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में जाल लगाने की बात स्वीकार की है। मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मादा भालू का अंतिम संस्कार मादा भालू के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, नर शावक को जंगल में वापस छोड़ दिया गया है। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से जंगल में शिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने और ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।