कोरिया जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर नाबालिग की चिल्लाने और चप्पल और साल देखकर पीड़िता को छुड़ाया। दरअसल, घटना 20 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे की है, जब पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर गई थी। रास्ते में बलभद्र सिंह के घर के पास से गुजरते समय, वहां बैठे बलभद्र और मनमोहन सिंह ने उसे आवाज देकर बुलाया और जबरन घर के अंदर खींच लिया। नाबालिग की तलाश में पहुंचे परिजन तब पकड़ाए आरोपी दोनों आरोपियों ने दरवाजा बंद कर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इधर, काफी देर बाद जब नाबालिग घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश शुरू कर दी। पीड़िता के परिजन उसे तलाश करते हुए आरोपियों के पास पहुंचे। तो वहां घर के बाहर लड़की की चप्पल और साल देखकर, और अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें शक हुआ तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर पीड़िता को बचाया। 4 घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम गठित की। टीम ने तुरंत एक्शन में आते हुए मात्र 4 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मनमोहन सिंह को ग्राम छिंदिया नकटापारा से और बलभद्र सिंह को ग्राम दर्रीपारा से पकड़ा। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ़ समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।