भारत संकल्पना पर जनसंपर्क विभाग का फोटो प्रदर्शनी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्पना पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आज कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई है । कार्यक्रम में जगन्नाथ केसरवानी, सीएमओ पांडे, मनोज जायसवाल, वैजयंती नंदराम लहरे, महिला मंडल अध्यक्ष केशरबानी , निर्मला बंजारे , पत्रकार गोल्डी नायक, दीपक थवाईत के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति रही । प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याण और भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने बीते 10 सालों में शुरू की गई अभिनव एवं क्रांतिकारी योजनाओं , कार्यक्रमों एवं नीतियों के साथ – साथ प्रधानमंत्री जी के जीवन पहलुओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।
विदित हो कि -छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में धूप दीप जला कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत जनसंपर्क अधिकारी कर्मचारी और विद्यालय के छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को जगन्नाथ केसरवानी के द्वारा संबोधित किया गया ।अधिकारी – कर्मचारियों ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया । स्कूली बच्चों , नगर के गणमान्य नागरिकों, कॉलेज के विद्यार्थी सहित सभी वर्ग ने प्रदर्शनी को उत्साह से देखा व प्रशंसा की। प्रदर्शनी को आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी बताया । कलेक्टर धर्मेश साहू ने बताया कि – इस प्रदर्शनी से हमें विगत 10 वर्षों में देश में हुए अच्छे कामों की जान कारी मिली। इन 10 वर्षो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को एक नई पहचान मिली है। तदुपरांत कलेक्टर श्री साहू ने उपस्थित छात्र छात्राओं को, पत्रकारों को , गणमान्य नागरिकों को शपथ दिलायें ।कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ सीपीएम महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही ।प्रदर्शनी के जरिए हमें देश में चल रहे अभियान की संपूर्ण जानकारी मिली । विभिन्न योजनाओं की भी लाभप्रद जानकारी मिली।
ज्ञातव्य है कि – छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम वृक्षा रोपण अभियान, नारी शक्ति से देश की तरक्की, स्टार्टप इंडिया, बचपन की पाठशाला डिजीटल इकोनॉमी, नवाचार, स्पीड और स्कील का अभूत पूर्व संयोजन, जन-जन को बैंकिग सुविधा, वित्तीय समावेशन का ऐतिहासिक दशक, अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बेमिसाल दशक, संविधान अग्रदूत, गरीब के घर पर अपनी एक छत, देश में अधोसंरचना का तेजी से निर्माण, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत की उपलब्धियां, स्वच्छ भारत ने लिया आकार आदि विषयों को छायाचित्र प्रदर्शन के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया । कार्यक्रम के अंत में मंच संचालक श्री तिवारी जी ने कलेक्टर की अनुमति से कार्यक्रम समापन की घोषणा कियें । तदुपरांत उपस्थित सभी जन को जनसंपर्क विभाग द्वारा अल्पाहार कराया गया और साथ ही साथ वृक्ष भी बांटे गए ।