आबकारी टीम बरमकेला ने 45 लीटर महुआ शराब और 1350 किलो लाहन जप्त किया

खबर शेयर करें

सारंगढ़-बिलाईगढ़,  आबकारी आयुक्त सह सचिव आर शंगिता और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में विगत बुधवार को आबकारी टीम बरमकेला द्वारा कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग वृत्त बरमकेला को सूचना मिली की ग्राम देवानपाली के तालाब में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है, जिसे आसपास के क्षेत्रों में विक्रय किया जाता है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे वहां कच्ची महुआ शराब 45 लीटर तथा आसपास रखे बोरियो में भरा महुआ शराब बनाने के लिए 1350 किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त किया गया।कच्ची महुआ शराब को कब्जा कर आबकारी टीम द्वारा विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. आनंद वर्मा, वृत्त प्रभारी आब.उप. हाबिल खलखो, आ.ऊनि रामेश्वर राठिया आबकारी आरक्षक गणेश धीरज, मोहनलाल चौहान का उल्लेखनीय योगदान रहा।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : कसडोल शहर के एक किमी के दायरे में आ गया था बाघ, वन विभाग का अमला था सतर्क, ट्रैक्यूलाइज कर किया गया काबू टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा

Recent Posts