चुनाव की सम्पूर्ण व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर धर्मेश साहू ने बैठक ली
सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों के द्वारा अब तक किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम स्तर पर कितना अनुमति, किसका जारी किया जा रहा है उसकी जानकारी संबंधित थाना और अन्य अधिकारियों को तुरंत उपलब्ध कराए। बैठक में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण, ड्यूटी आवागमन, रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था, जिले के कितने मतदान केंद्र, मतदान पेटी, रिजर्व मतदान दल जाने की व्यवस्था, मेडिकल की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था, मत पत्र की व्यवस्था आदि संपूर्ण आवश्यक व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया और आवश्यक व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर धर्मेश साहू ने अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस के टंडन, प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, शिक्षा शर्मा, मधु गबेल, एएसपी पाण्डेय, कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन आदि उपस्थित थे।