सशिमं. में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार संपन्न

खबर शेयर करें

बरमकेला। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूली बच्चों को 16 वैदिक संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार का सहयोग अद्भुत, रहा जिन्होंने पूरे विधान से हवन पूजन कर 07 भैया बहनों को विद्यालय प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस दौरान स्लेट, पेंसिल, कलम वगैरह के पूजन के साथ नव प्रवेशित भैया बहनों में पढ़ाई के लिए उत्साह पैदा किया गया। इस संस्कार द्वारा अभिभावकों व आचार्य आचार्याओं को भी शिक्षा के प्रति जागरुक कर भैया बहनों को बड़े होकर आदर्श सभ्य और संस्कारित होने का संदेश दिया गया । उक्त अवसर पर समस्त भैया बहन के साथ आचार्य आचार्याओं की उपस्थिति सराहनीय रही । विद्यालय के प्राचार्य सन्यास चरण पाणिग्राही ने हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  अंत्यावसायी विकास समिति के बकायेदार तो नहीं!, अगर हैं तो जल्द से बकाया चुकता कर लिजिए, नहीं तो आप स्थानीय निकायों का चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं