रायगढ़ में पोल्ट्री फार्म में किया गया सैनिटाइज VIDEO:बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 11 शेड की हुई साफ सफाई, पूणे से रिपोर्ट आने का इंतजार, लगातार की जा रही मानिटरिंग
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में आज 3 कर्मचारी सैनिटाइज का काम करने में लगे हुए थे। अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के लिए लगभग पूरा दिन कर्मचारियों को लग गया और यहां यह 3 माह तक सैनिटाइज का काम किया जाएगा। पूणे से रिपोर्ट नहीं आया
इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ डीबी झरिया ने बताया कि 3 माह तक 15-15 दिनों में सैनिटाइज किया जाएगा। पूणे भी सैंपल भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट अभी नहीं आ सका है। विभाग द्वारा पूरी तरह से सर्तकता बरतते हुए और शासन के निर्धारित मापदंड के तहत काम किया जा रहा है। लगातार इस पर मानिटरिंग की जा रही है।
इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ डीबी झरिया ने बताया कि 3 माह तक 15-15 दिनों में सैनिटाइज किया जाएगा। पूणे भी सैंपल भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट अभी नहीं आ सका है। विभाग द्वारा पूरी तरह से सर्तकता बरतते हुए और शासन के निर्धारित मापदंड के तहत काम किया जा रहा है। लगातार इस पर मानिटरिंग की जा रही है।