कार्रवाई:अर्बन नक्सल व जवानों की हत्या पर एनआईए की दबिश, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

कांकेर थाना से महज 30 किमी दूर मुजालगोंदी के जंगल से पुलिस ने 5 फरवरी 2014 को उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत नुआपाड़ा प्रोटेक्शन व समन्वय टीम का कमांडर विनोद अवलम उर्फ उंगा तथा डिप्टी कमांडर आसु कोरसा दोनों निवासी निवासी थाना गंगालूर जिला बीजापुर को पकड़ा था। नक्सली विनोद अवलम के कब्जे से 12 बोर देशी कट्टा व पांच कारतूस व नक्सली आसु कोरचा के कब्जे से एक 8 एमएम की ऑटोमेटिक पिस्टल तथा 6 कारतूस के अलावा दोनों से दो नग बीजीएल राकेट बम, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बारूद के अलावा दैनिक उपयोग की सामाग्री व दवाइयां बरामद की गई थी। पांच पांच लाख के ईनामी दोनों नक्सली दोनों जवान की हत्या में प्रमुख रूप से शामिल थे। जवानों की हत्या से जुड़ा हो सकता है मामला, 9 माह में चार दबिश
जिले के गुमझीर व उसेली में हुए होमगार्ड व सेना के जवान की हत्या के जांच के सिलसिले में एनआईए पिछले 9 माह में चार बार कांकेर जिले में दबिश दे चुकी है। जून 2024 में आमाबेड़ा इलाके के गांव कलमुच्चे, मुजालगोंदी, आमाबेड़ा व जिवलामारी दबिश देकर एक व्यापारी समेत 7 लोगों को उठा कर कांकेर पूछताछ के लिए लेकर आई थी। इन सभी से 17 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया था। इन जवानों की हत्या की जांच कर रहे हैं एनआईए के अफसर
गुमझीर के मुर्गा बाजार में 21 मार्च 2022 को नगर सैनिक संजय निवासी व्यासकोंगेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 25 फरवरी 2023 को ग्राम उसेली मेला व मुर्गा बाजार में छुट्‌टी पर घर आए आर्मी जवान मोती राम आंचले निवासी बड़ेतेवड़ा की कट्‌टे से सिर में गोली मार हत्या कर दी थी। पुलिस हत्या इन हत्या मामले में दो हत्यारे नक्‍सलियों को पकड़ 22 फरवरी 2024 को एनआईए के हवाले कर दिया था। जब से एनआईए इन हत्या की जांच कर रही है।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह करीब 8:30 बजे से मुठभेड़ चल रही है।