मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के खड़गांव थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और लाश को जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 22 जनवरी की है, जब 22 वर्षीय सुनील उईके राजनांदगांव में पेशी की बात कहकर घर से निकला था। लंबे समय तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 27 जनवरी को खड़गांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के मोबाइल पर आखिरी तीन कॉल 21 वर्षीय सीमा उरई के थे। पूछताछ में सीमा ने बताया कि सुनील उससे लगातार मिलने आता था और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। परेशान होकर उसने अपने पिता नवलसाय उईके (45) के साथ मिलकर साजिश रची। 22 जनवरी को सीमा ने सुनील को घर बुलाया और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद नवलसाय सुनील की लाश को घोड़ागांव के बांस जंगल में ले गया और बांस कूप वाले हिस्से में छिपा दिया। मृतक के कपड़े करीब 600 मीटर दूर फेंक दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।