कोरबा जिले में लापता तीन कॉलेज दोस्तों का 72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। हसदेव नदी में आज सुबह से फिर सर्चिंग की जा रही है।

खबर शेयर करें

 कोरबा जिले में लापता तीन कॉलेज दोस्तों का 72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। हसदेव नदी में आज सुबह से फिर सर्चिंग की जा रही है। तीनों सोमवार सुबह 11 बजे नदी में नहाने आए हुए थे, तब से लापता हैं। उनके चप्पल-जूते, कपड़े, मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले थे। आशुतोष सोनिकर (18) बजरंग प्रसाद (19) और सागर चौधरी (26) लापता हैं। इनमें आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे हैं। मामले में पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है। सोमवार को सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी मुख्य गेट के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे। मछुआरों से पूछताछ में पता चला है कि 3 फरवरी सोमवार दोपहर 2:30 बजे तीनों नदी के तट पर देखे गए थे। दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की परिजनों ने बताया कि जब छात्र घर नहीं पहुंचे तो उन्हें चिंता हुई। वह उनके दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को उन्होंने दर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस तीनों युवकों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर वहां पहुंची। इस दौरान परिजनों ने कपड़े और जूतों से युवकों की पहचान की। नदी किनारे कब पहुंचे किसी को नहीं पता परिजनों ने बताया कि आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलेज, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी पीजी कॉलेज के छात्र हैं। आशुतोष और बजरंग प्रसाद के पिता सीएसईबी कर्मचारी हैं और ये दोनों सीएसईबी कॉलोनी के रहने वाले हैं, जबकि सागर चौधरी आईटीआई कॉलोनी में रहता है, उसके पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक किन परिस्थितियों में नदी किनारे पहुंचे हैं, उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह रातभर तीनों की तलाश किए। दूसरे दिन उनके सिर्फ कपड़े और मोबाइल मिले हैं। उन्हें किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। जहां से लापता, वहां 15-20 फीट की गहराई बताया जा रहा है कि नदी में जिस जगह से तीनों लापता हुए हैं, वहां नदी की गहराई करीब 15-20 फीट की है। इसके अलावा जलकुंभी भी भारी मात्रा में है। ऐसे में आशंका है कि कहीं तीनों दोस्त जलकुंभी में तो नहीं फंस गए। या फिर एक को बचाने के चक्कर में तीनों फंस गए। पुलिस बोली- नदी में बहने की आशंका मामले में दर्री पुलिस का कहना है कि तीनों दोस्तों ने लापता होने से पहले सोशल मीडिया पर एक साथ बैठे फोटो शेयर की थी। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि तीनों युवक नदी में बह गए हैं।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायगढ़ में किरोड़ीमल इंजीनियरिंग टेक्नोलाॅजी (KIT) काॅलेज में कार्यरत चपरासी ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की