बिलाईगढ़, बरमकेला, भटगांव, सरिया, सरसीवा, पवनी में 9 फरवरी की शाम 5 बजे से मदिरा दुकान रहेगा बंद कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जारी किया आदेश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़, बरमकेला, भटगांव सरिया और सरसीवा के देशी और विदेशी मदिरा दुकानों, सीएस-2 अहाता, एफएल-1 ख सहित नगर पंचायत पवनी के कंपोजिट मदिरा दुकान और
सीएस- 2 ग़ अहाता कंपोजिट में 9 फरवरी की संध्या 5 बजे से 11 फरवरी को मतदान समाप्ति तक मदिरा दुकानों को बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में मदिरा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।