कलेक्टर धर्मेश साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के मतदान कार्यों का निरीक्षण किया

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने नगर पंचायत सरसीवा, भटगांव, पवनी और बिलाईगढ़ के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में जानकारी ली और मतदाताओं से कुशलक्षेम पूछा। कलेक्टर ने पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्र में पेयजल एवं छांव सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

इसे भी पढ़े..  प्रोफेसर कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है. बिल्डर की पत्नी शिखा मिश्रा ने अपने पति बृजेश मिश्रा और उनके ऑफिस में काम करने वाली अनिका मिश्रा के बीच अवैध संबंध होने के शक में खूनी खेल खेला है.

अपर कलेक्टर ने सरिया बरमकेला क्षेत्र के मतदान कार्यों का निरीक्षण किया

उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अपर कलेक्टर एस के टंडन ने मंगलवार को नगर पंचायत बरमकेला और सरिया में मतदान कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन सामग्री, बुनियादी व्यवस्था, निर्वाचन निर्देश अनुरूप राजनीतिक दलों को मतदान परिसर से दूर बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया।


खबर शेयर करें