रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह युवक बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब 8 बजे नेतनागर का रहने वाला प्रेम बसोड़ उर्फ हितेश (18 साल) गांव के अपने दोस्त निर्मल उर्फ निखिल साव के साथ बाइक पर सवार होकर भाठनपाली गया था। प्रेम गांव के किसी ग्रामीण से बाइक मांगा था। दोनों दोस्त भाठनवाली में भजन कीर्तन सुनने के लिए गए थे। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।तभी NH रोड पर भाठनपाली और नेतनागर के बीच अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया। मौके पर दोनों युवकों की मौत इससे एक युवक बाइक से दूर फेंका गया और दूसरा बाइक पर ही दब गया। घटना से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम घटना के बाद जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। तभी जूटमिल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने लगे। जहां तत्काल सहायता राशि देने के बाद ग्रामीणों ने अपना चक्काजाम समाप्त किया। इसके बाद पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। मौके से फरार हुआ आरोपी इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया है। उसकी पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। रात में चक्काजाम के बाद पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि दी गई है। मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।