जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने मतगणना तैयारी का निरीक्षण किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सरिया और बरमकेला नगर पंचायत के नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी के लिए स्थल जाकर व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतगणना के संबंध में की जा रही तैयारियों की अधिकारियों से जानकारी ली और मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। प्रत्याशियों, एजेंट, कर्मचारियों, सेक्टर अधिकारियों की प्रवेश, आम जनमानस के लिए बैठने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर, सुरक्षा पुलिस प्रशासन तैनात, गाड़ी पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि मतगणना की तैयारियों के लिये जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसे समय पर पूरा कर लें। सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरुप होनी चाहियें। मतगणना परिसर की साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उल्लेखनीय है कि सरिया, बरमकेला, भटगांव, सरसीवा, बिलाईगढ़, पवनी नगर पंचायतो के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों का हार जीत ईवीएम मशीन में बंद है, जिसका गणना शनिवार को किया जाएगा। मत पत्र स्ट्रांग रूम में सील बंद है जो सीसीटीवी निगरानी में है। इस दौरान एसडीएम प्रखर चंद्राकर, रिटर्निंग ऑफिसर शनि पैंकरा , कोमल साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल कुमार सोनवानी आदि उपस्थित थे।