महाकुंभ हादसा…पिता-पुत्र, जीजा-साले समेत 10 की मौत:बोलेरो को गैस-कटर से काटकर निकाली लाशें, मृतक की मां बोली-बेटा जिंदा होता तो जश्न मना रहे होते
By Admin February 16, 2025UP के प्रयागराज में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल हैं। ये सभी नवनिर्वाचित पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे, जो महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ। घायल हुए 19 लोग बस में सवार थे, जो कि मध्य प्रदेश रहने वाले हैं। बोलेरो बुरी तरह डैमेज हो गई है। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। बोलेरो सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा है। सिर्फ 5 का पोस्टमॉर्टम हुआ है, जबकि 5 का आज होगा। रात तक सभी की डेडबॉडी पहुंचेगी। मरने वालों की पहचान संतोष सोनी (54), सौरभ सोनी (26), गंगादास वर्मा (53), दीपक वर्मा (28), ईश्वरी जायसवाल (45), भागीरथी जायसवाल (47), शिवा राजपूत (62), राजू साहू (38), सोमनाथ यादव (27) और अजय बंजारे (35) के रूप में हुई है। इनमें संतोष और सौरभ पिता-पुत्र हैं। भागीरथी और ईश्वरी जीजा साले हैं। आज बेटा जिंदा होता तो जीत का जश्न मना रहे होते- मृतक की मां मरने वाले सभी नवनिर्वाचित पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे। वह मतगणना स्थल से घर लौटते समय रोती रहीं। राधा ने कहा कि समर्थकों को खोकर ऐसा लग रहा है कि जीतकर भी हार गई। वहीं मृतक सौरभ कि मां ने कहा कि उनके बेटे और अन्य समर्थक जीवित होते तो आज जीत का जश्न मना रहे होते, लेकिन अब शवों का इंतजार कर रहे हैं। 7 अलग-अलग परिवार के लोगों की गई जान मृतकों के परिजन प्रयागराज पहुंच गए हैं। आज वहां से लाश लेकर कोरबा पहुंच जाएंगे। मरने वालों में दर्री के 7 अलग-अलग परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। कलमीडुग्गू में अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे की सूचना शनिवार की तड़के 4 बजे दर्री पुलिस ने दी थी। पुलिस की टीम कलमीडुग्गू पहुंची। यहां पार्षद राधा बाई महंत समेत वार्ड के प्रमुख लोगों को दी। वार्ड के लोगों ने मृतकों के घर में मौजूद परिजन को मौत के बजाए प्रयागराज में दुर्घटना में उनके घायल होने की सूचना दी थी। अब जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा ? यमुनापार SP विवेक यादव ने बताया कि बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। इसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक लगाया, लेकिन सामने से आ रही बोलेरो बस में सामने से भिड़ गई। कमिश्नर तरुण गाबा और कलेक्टर रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। वहीं कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल ने कहा कि प्रयागराज पुलिस से हम संपर्क में हैं। SP ने वहां की पुलिस से बात की है। श्रद्धालुओं के घरवालों को सूचना दे दी गई है। उनके घरवाले प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। प्रयागराज से कोऑर्डिनेट करके हम आगे की कार्रवाई करेंगे। गैस कटर से बोलेरो की बॉडी काटी, तब शव निकल पाए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर पहुंचे। देखा कि बोलेरो से शव बुरी तरह फंसे हुए थे। खून से लथपथ लोग तड़प रहे थे। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस गैस कटर और एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। बोलेरो को गैस कटर से काटा गया। तब जाकर शवों को बाहर निकाला गया। कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। बैग से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरी के रूप में की। हादसे के वक्त बस सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे घायल श्रद्धालु रोडमल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक भीषण टक्कर हुई। उस समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बेकाबू बोलेरो सामने से बस से भिड़ गई। गनीमत रही कि मैं किसी तरह बच गया। घरवालों के आने के बाद शवों का होगा पोस्टमॉर्टम CMO डॉक्टर एके तिवारी ने बताया था मैं यहां सुबह 4 बजे से हूं। 3 डेडबॉडी को सुबह 5 और 2 को 8 बजे लाया गया। पांच डेडबॉडी जाम में फंसी रहीं। सुबह 11 बजे लाया गया। सभी डेडबॉडी को कोल्ड रूम में रखवाया गया है। यूपी सरकार ने बस सवार यात्रियों को मध्य प्रदेश भेजा बस में सवार यात्री भंवरलाल पाल निवासी पिपलिया पाल तहसील सारंगपुर ने फोन पर बताया कि सभी सवारी सुरक्षित हैं। उज्जैन की बस को अमलावता गांव निवासी रोड़मल बंजारा ने हायर किया था, जिसमें सारंगपुर क्षेत्र के पिपलिया पाल और खजुरिया गांव के लोग सवार होकर कुंभ में गए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम योगी ने दुख जताया सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम योगी ने दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा- समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। CM साय ने 10 मौत पर जताया दुख वहीं छत्तीसगढ़ के CM साय ने भी दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया लिखा कि 10 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है। कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है