नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। रायगढ़ में महापौर पद के लिए एक चाय वाले को चुनाव लड़ाया गया था, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 34365 वोटों से हरा दिया है। अब चाय वाला रायगढ़ का नया महापौर बन गया है। 15 फरवरी, दिन शनिवार जो कि नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना का दिन था। महापौर से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी, लेकिन रायगढ़ में लोगों की निगाहे महापौर पद पर थी।इसका कारण था कि एक चाय वाले के सामने कांग्रेस की पूर्व महापौर चुनाव मैदान में थी। मतगणना की जब शुरुआत हुई। पहले ही राउंड से रुझान आना शुरू हो गया। एक चाय वाला महापौर बनता नजर आने लगा था। गणना के 5वें राउंड के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के महापौर बनने की घोषणा कर दी गई। परिवार में जीत के जश्न की तैयारी जीवर्धन चौहान की खुशी को कोई ठिकाना नहीं था। प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी के साथ वे मतगणना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया, वहीं दूसरी ओर जीत की जानकारी लगने के बाद जीवर्धन चौहान के परिवार में जीत के जश्न की तैयारी हो रही थी। सुन चंपा, सुन तारा गाने में परिवार वाले थिरके विजय रैली के बाद जीवर्धन चौहान जब अपने घर पहुंचे, तो उनके घर में उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य सून चंपा, सून तारा कौन जीता कौन हारा गाने में थिरक कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे थे। भास्कर की टीम महापौर के घर पहुंची इसी दौरान भास्कर की टीम भी महापौर जीवर्धन चौहान के घर पहुंची। जीवर्धन चौहान को बधाई देने उनके रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग पहुंच रहे थे। इसी बीच जब हमने जीवर्धन चौहान से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि देवतुल्य मतदाता ने उन्हें भारी मतों से जिताया है और प्रदेश में भाजपा के विकास कार्यों को लेकर वे जनता तक पहुंचे। जिसका परिणाम था कि रायगढ़ की जनता ने विकास कार्यों को देखते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। रात में बड़ी मुश्किल से नींद आई जीवर्धन चौहान ने बताया कि मतगणना से पहले रात में उन्हें नींद नहीं आ रहा थी। काफी मुश्किल से उन्हें नींद आई और सुबह 4 बजे नींद भी खुल गई। मंदिर जाकर जीत का आशीर्वाद मांगा। महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया कि परिणाम सामने आने के बाद उनके परिवार में हर कोई खुशी के कारण कंट्रोल में नहीं हैं। घर में उनके आने का इंतजार किया जा रहा था और जब वे पहुंचे तो आरती और फूल माला से उनका स्वागत किया गया। रायगढ़ की जनता ने विकास को देखकर वोट दिया है और उनका ऋणी रहने की बात कही।