जिले का जनादेश शिरोधार्य – अरुण मालाकार
सारंगढ़ । जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि – नपं चुनाव कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत और एक जूटता से चुनाव लड़ी, हमारे वरिष्ठ नेता चुनाव अभियान का हिस्सा रहे । कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपने सिद्धांतों पर समझौता नहीं किया । निकाय चुनाव से पूर्व भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही थी , पहले चुनाव टालने , फिर चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने, पहले बैलेट पेपर से चुनाव की घोषणा फिर ईवीएम से चुनाव कराना निश्चित किया । अध्यक्ष और पार्षदों के मशीनों को एक साथ जोड़ा गया , उसमें भी वीवीपैड की व्यवस्था नहीं की गई । कई स्थानों पर ईवीएम बंद होने , खराब होने की शिकायतें भी सामने आई । जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि – भाजपा ने चुनाव में सत्ता बल , धन बल का दुरुपयोग किया । जनता को प्रभावित करने शराब बांटे गए , प्रलोभन के लिए सामग्रियां बांटे वहीं पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग भी किया । बीजेपी जीत के लिए तमाम तरीके के अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनायें इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता चुनाव में डटे रहे जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे । इस नतीजे से हम निराश जरूर हैं पर हताश नहीं है । हम प्रमुख विपक्षी दल के रूप में जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे ।