अब विदेशी जानवर को भी देख सकेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी के जू में इसी महीने जेब्रा और मीरकैट जैसे आर्कषक अफ्रीकी वन्य प्राणियों का जोड़ा पहुंच रहा है

खबर शेयर करें

जंगल सफारी के भीतर जू में 32 बाड़े हैं। इनमें नए बने आठ खाली हैं। पिछली सरकार में इन बाड़ों को बनाने की मंजूरी देने के साथ ये भी तय किया गया था कि इन बाड़ों में विदेशी वन्य प्राणियों को रखा जाएगा। ताकि जंगल सफारी का क्रेज बना रहे। इन बाड़ों को बनाने में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। ये विदेशी जानवर आएंगे
{ अफ्रीकन जिराफ { चिंपाजी { इंसानों जैसी हरकतें करने वाले औरंग उटांग
{ अफ्रीकी ओरिक्स​​​​​​​

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा बैठक सम्पन्न