भिलाई में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला मजदूर के साथ अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने महिला को 500-500 रुपए के नोट की गड्डी दिखाकर बदले में उसके सोने के कान और गले के आभूषण ले लिए। जब महिला ने नोट गिने तो ऊपर असली नोट लगी थी और अंदर कागज के नोट लगे थे। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्मृति नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच रास्ता आर्य समाज मंदिर के पास सुपेला निवासी धनेश्वरी साहू (50 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो क्रॉस रोड रेस्टोरेंट में काम करती है। 15 फरवरी 2025 को वो शाम 5.30 बजे वहां से अपने घर चर्च रोड अयप्पा नगर भिलाई आ रही थी। बीच रास्ते से दो युवकों ने उसका पीछा किया। इसके बाद सुनसान जगह पर धनेश्वरी को रोका। उन्होंने धनेश्वरी को अपनी बातों में लिया और कहा कि उनके पास 500-500 रुपए के नोटों की गड्डी है। वो उसे उनसे लेकर अपने कान के टॉप्स और गले में सोने की पत्ती वाला मंगलसूत्र उन्हें दे दे। धनेश्वरी पैसे का बंडल देखकर लालच में आ गई। उसने दोनों युवकों को कान और गले का आभूषण दिया और उनसे नोटों के बंडल ले लिया। इस तरह दिया ठगी की वारदात को अंजाम दो युवकों ने धनेश्वरी को रास्ते में रोका और कहा कि उन्हें बिलासपुर जाना है। कहां से जाएंगे। धनेश्वरी ने उन्हें कहा कि वो गलत सड़क पर आ गए हैं। उसने उन्हें सही मार्ग बताया। इसी दौरान एक युवक ने धनेश्वर को अपने पास रखी खाकी रंग की पोटली दिखाई। उसके ऊपर 500 रुपए के नोटों के बंडल थे। उसने धनेश्वरी को कहा कि पोटली में 500 रुपए की कई गड्डियां हैं। कहा की वो उसे लेकर ऐसे नहीं जा सकता है। इस पर उन्होंने धनेश्वरी से कहा कि यदि वो अपने कान के टॉप्स और गले का मंगलसूत्र उन्हें देगी तो वो नोट वाली पोटली उसे देकर चले जाएंगे। धनेश्वरी उनके बहकावे में आ गई और तुरंत उन्हें सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर दे दिया। इसके बाद उन्होंने उसे वो नकली नोटों की पोटली थमा दी। धनेश्वरी वो पोटली लेकर घर आ गई और जब घर में पोटली को खोला तो देखा कि पोटली के अंदर सबसे ऊपर वाली गड्डी में 500 रुपए का नोट लगा था। उसके नीचे कागज के नोट लगे थे। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने स्मृति नगर चौकी में मामले की शिकायत की। पुलिस ने सोमवार 17 फरवरी को मामले में ठगी का अपराध दर्ज किया है।