कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण आपातकालीन सेवा 112 लगभग पूरी तरह से ठप हो गई है। जिले में सामान्य दिनों में चलने वाले 22 वाहनों में से वर्तमान में केवल एक वाहन ही आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रहा है। 112 सेवा के जिला प्रभारी रुबेन कुजुर के अनुसार, 17 फरवरी से सेवाएं प्रभावित हुई है। इस सेवा में कार्यरत 40 पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है। वाहन चालकों को अस्थायी छुट्टी दी गई है और अधिकांश वाहन थाना-चौकी परिसरों में खड़े हैं। जिले में तीन चरणों में मतदान होना है। 17 फरवरी को कोरबा और करतला ब्लॉक, 20 फरवरी को पोड़ी उपरोड़ा और कटघोरा तथा 23 फरवरी को पाली विकासखंड में मतदान होगा। मतगणना भी मतदान के दिन ही की जाएगी, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता है। इमरजेंसी सेवा ठप होने से लोग हुए परेशान इस व्यवस्था से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंट्रोल रूम में शिकायत आने पर लोगों को स्वयं के साधन से थाना-चौकी या अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। एकमात्र उपलब्ध वाहन सभी आपातकालीन कॉल्स को संभाल पाने में असमर्थ है। प्रशासन के अनुसार 23 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के बाद, पुलिसकर्मियों की वापसी के साथ ही 112 की सेवाएं पूर्णरूप से बहाल हो सकेंगी।