इंटरनेशनल सेक्स रैकेट में तेलीबांधा पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 दलालों को गिरफ्तार किया

खबर शेयर करें

राजधानी में फूटे इंटरनेशनल सेक्स रैकेट में तेलीबांधा पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्स रैकेट का वाट्सएप ग्रुप चला रहे थे। विदेशों से लड़कियां बुलाकर उनकी फोटो-वीडियो शेयर करते थे। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। आरोपियों का मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियों के मोबाइल में 50 से ज्यादा विदेशी युवतियों के अलावा त्रिपुरा, बंगाल, तेलंगाना और नागालैंड लड़कियों का ब्योरा है। उनके फोटो व वीडियो भी मिले हैं। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि हर माह उज्बेकिस्तान, रशिया, थाइलैंड और कजाकिस्तान से रायपुर में युवतियां आती हैं। दलालों के माध्यम से वे फार्म हाउस, क्लब और होटल की पार्टियों शामिल होती हैं। पुलिस ने बताया कि पं. बंगाल का जुगल राय गिरोह का सरगना है। वही विदेशों से लड़कियों को बुलाया था। लड़कियां तीन-चार माह के लिए वीजा लेकर आती थीं।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्तियों को मिलेगा पट्टा