खरीदे गए धान का भुगतान अभी तक नहीं – प्रमोद

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । कांग्रेसी किसान नेता एवं सहसपुर सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि – समर्थन मूल्य में धान की उपज बेचने वाले जिला सारंगढ़ के किसानों को प्रदेश सरकार ने वादे के मुताबिक बेची गई फसल की राशि नहीं मिल पा रही है । किसानों द्वारा समर्थन मूल्य में बेचे गए धान के भुगतान में हो रही लेट लतीफी से किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । भाजपा सरकार ने अपने घोषणा के विपरीत 3100 रुपए के बजाय सिर्फ ₹23 सौ प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया , बाद में बोनस के रूप में ₹800 की राशि का भुगतान किया गया । लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए धान के समर्थन मूल्य की 117 रुपए की राशि प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया गया , वहीं दूसरी तरफ जिले के जिन किसानों ने 20 जनवरी बाद सेवा सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर अपनी धान उपज बेंची है उन्हें अभी तक भुगतान नहीं किया गया है ।जबकि – शासन ने किसानों से वादा किया था की 72 घंटे के भीतर एक मुश्त 3100 रुपए का भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया जाएगा ।लेकिन 20 जनवरी के बाद धान बेचने वाले किसानों को आज तक कोई भुगतान नहीं किया गया है । जिससे किसानों को भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है ।इस समय शादी विवाह का सीजन चल रहा है, प्रयाग राज में महाकुंभ लगा है लेकिन हाथ में राशि नहीं होने के कारण दिक्कतो का सामना किसानों को करना पड़ रहा है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : ईको टूरिज्म का मॉडल जबर्रा: देशी-विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र