वार्ड 4 व 10 में सीसी रोड निर्माण – सोनी बंजारे
सारंगढ़ । नगर के प्रथम नागरिक नपा परिषद अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने प्रेस को बताया कि – शहर के वार्ड क्र. 4 व वार्ड क्र. 10 में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि – सीसी रोड टिकाऊ और मजबूत होती है । जो हर परिस्थितियों को सहन करने में सक्षम होती है । इसके रखरखाव के लिए कोई अतिरिक्त खर्च परिषद को वहन नहीं करना पड़ता ।इन सड़कों के जल का अवशोषण बहुत कम होता है जिससे पानी की समस्या कम होती है । इन सड़कों का जीवनकाल 20 से 30 साल तक हो सकता है । निर्माण स्थल पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे उप अभियंता कंवर के देखरेख में ठेकेदार के द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है इस दौरान राजेश पांडे ने कहा कि – यह सड़के आम तौर पर उच्च गुणवत्ता वाली होती है और ज्यादा टिकाऊ होती है । इसका निर्माण अक्सर भारी यातायात और कठोर मौसम की स्थिति में किया जाता है ताकि – यह लंबी अवधि तक मजबूत बनी रहे ।