जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में संजय पांडे की चल रही लहर

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 9 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे घर घर जाकर लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं , जिन्हें क्षेत्र के हर वर्गों के अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है । दानसरा में जहां प्रदेश के यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संजय पांडे के लिए जनता जनार्दन से वोट मांगे । वहीं बटाऊपाली , सालर , कनकबीरा , अमलीपाली , रामटेक , अचानकपाली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल ने घर-घर जाकर डोर टू डोर संजय भूषण पांडे के लिए वोट मांगे । अजेश अग्रवाल के साथ पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर जनता से समर्थन मांगने पहुंची , जिन्हें गांव के युवा, किसान और महिलाओं का भरपूर साथ मिला पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर ने ग्रामीणों से अपील करते हुए बलैट पेपर पर फावड़ा बेंलचा छाप पर मोहर लगाने की अपील की । संजय भूषण पांडे गांव के वरिष्ठ लोगो , किसानों और मातृ शक्ति के पैर छूकर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा ।

इसे भी पढ़े..  विधायक पति गनपत जांगड़े पर एफआईआर का मामला महज साजिश - उत्तरी विभिन्न मामलों से परेशान कांग्रेसी करेंगे 11 दिसंबर को आंदोलन - अरुण मालाकार

सालर मंडल अध्यक्ष राम कुमार थुरिया ने कहा कि – क्षेत्र क्रमांक 9 का दौरा करते हुए जिपं सदस्य प्रत्याशी पांडे के साथ माताएं, बहनें, युवा संजय भैया ल जिताना है , फावड़ा बेंलचा में मुहर लगाना है नारों से जवाहर नगर, गोंमर्डा, नवापाली, लुरका , खम्हारपाली, बगबंध भाटाकोना , छींचपानी , पाकरडीह, तेंदुआ गांव की गली गली गूंज उठी । मंडल अध्यक्ष सारंगढ़ मनोज ने बताया कि – इस क्षेत्र में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं लेकिन सबसे अधिक चर्चा संजय पांडे की हो रही है । जिसकी वजह शिक्षित होने के साथ ग्रामीण जनता को समझ में आए उस भाषा में अपनी बात को आसान शब्दों में रख रहे हैं । जिससे गांव के लोग उन्हें अपने बीच का मान रहे हैं । केराड़ मंडल अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया कि – पांडे जी जिस भी गांव जा रहे हैं , वहां ग्रामीणों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है जबकि – अन्य प्रत्याशियों के आने पर भीड़ गायब दिख रही है । राजनीति जानकारों का कहना है कि – क्षेत्र 9 में संजय पांडे की हवा चल रही है । इससे उनकी जीत की संभावना अधिक है ।


खबर शेयर करें