छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब रायपुर एयरपोर्ट में बार खोला जा रहा है। आबकारी विभाग की ओर से एयरपोर्ट को नया बार लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ का यह पहला एयरपोर्ट होगा जहां लोगों को शराब पिलाने की अनुमति दी जाएगी। बताया जा रहा है कि बार रातभर खुला रखा जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट में अंतिम उड़ान के बाद रोजाना रात 10 बजे एयरपोर्ट बंद कर दिया जाता है, लेकिन बार की सुविधा सभी को रातभर मिलती रहेगी। बार के साथ ही रेस्टोरेंट भी होगा। आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि देश के कई राज्यों के एयरपोर्ट में शराब बेची जाती है। इसके लिए वहां के राज्य वाले लाइसेंस जारी करते हैं। हर तरह की जानकारी लेने के बाद ही रायपुर एयरपोर्ट में भी बार खोलने की अनुमति दी जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट को एफएएल 3 का लाइसेंस दिया जाएगा। ये लाइसेंस ऐसे रेस्टोरेंट को दिया जा रहा है जिसके पास रेस्टोरेंट एवं बार संचालन के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया का अनापत्ति प्रमाणपत्र है। एयरपोर्ट पर बिकने वाली शराब शहर की आम दुकानों के मुकाबले 20 प्रतिशत महंगी होगी। इतना ही नहीं शराब की हर बोतल पर संबंधित होलोग्राम अलग से बोतल पर चस्पा किए जाने के बाद ही एयरपोर्ट में बिक सकेगी। इस होलोग्राम का रंग लाल होगा।