बीडीसी ममता राजीव सिंह का धुंआधार प्रचार

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जपं क्षेत्र क्रमांक 19 से जनपद सदस्य पद के लिए ममता राजीव सिंह बरगद छाप में चुनाव चिन्ह के द्वारा सघन जनसंपर्क कर रही है , इनके साथ लोगों का हुजूम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । साफ, सुथरा, कर्मठ, संघर्षशील , मिलन सार छवि के कारण क्षेत्र में अच्छा समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है । ममता राजीव सिंह के द्वारा प्रचार प्रचार के दौरान घर-घर , गली – गली जाकर आशीर्वाद लेकर मतदाता को पीएम आवास योजना का लाभ , हर घर पानी , घर घर बिजली, पक्की नाली, सड़क , वृद्धा पेंशन , मनरेगा में काम, चौक चौराहे में लाइट , सीसी कैमरा, बीपीएल राशनकार्ड दिलाने का वादा कर लोगों से आशीर्वाद मांगकर चुनाव चिन्ह बरगद में मतदान करने की अपील कर रही हैं ।

इसे भी पढ़े..  रायगढ़ शहर के सत्तीगुडी चौक में रविवार की शाम एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गई है।

विदित हो कि – ममता राजीव सिंह 2010 में बीडीसी पद को बखूबी से निभा चुकी है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ इनका पारिवारिक संबंध रहा है । साय जी जब सांसद थे तो देवर सासंद प्रतिनिधि रहे । ममता राजीव सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र का धुंआधार दौरा कर रही है । ग्राम पंचायत कटेली , खर्री छोटे , सोढ़का , बोईरमाल , सरायपाली , बैलपाली , भैंगनार , कोतमरा ,कटेकोनी गांवो में धुआंधार जनसंपर्क किया । उनके साथ पूर्व सरपंच राजीव सिंह और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ साथ में है । ममता राजीव सिंह प्रचार प्रसार में सबसे आगे चल रही हैं ।


खबर शेयर करें