बीडीसी ममता राजीव सिंह का धुंआधार प्रचार
सारंगढ़ । जपं क्षेत्र क्रमांक 19 से जनपद सदस्य पद के लिए ममता राजीव सिंह बरगद छाप में चुनाव चिन्ह के द्वारा सघन जनसंपर्क कर रही है , इनके साथ लोगों का हुजूम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । साफ, सुथरा, कर्मठ, संघर्षशील , मिलन सार छवि के कारण क्षेत्र में अच्छा समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है । ममता राजीव सिंह के द्वारा प्रचार प्रचार के दौरान घर-घर , गली – गली जाकर आशीर्वाद लेकर मतदाता को पीएम आवास योजना का लाभ , हर घर पानी , घर घर बिजली, पक्की नाली, सड़क , वृद्धा पेंशन , मनरेगा में काम, चौक चौराहे में लाइट , सीसी कैमरा, बीपीएल राशनकार्ड दिलाने का वादा कर लोगों से आशीर्वाद मांगकर चुनाव चिन्ह बरगद में मतदान करने की अपील कर रही हैं ।
विदित हो कि – ममता राजीव सिंह 2010 में बीडीसी पद को बखूबी से निभा चुकी है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ इनका पारिवारिक संबंध रहा है । साय जी जब सांसद थे तो देवर सासंद प्रतिनिधि रहे । ममता राजीव सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र का धुंआधार दौरा कर रही है । ग्राम पंचायत कटेली , खर्री छोटे , सोढ़का , बोईरमाल , सरायपाली , बैलपाली , भैंगनार , कोतमरा ,कटेकोनी गांवो में धुआंधार जनसंपर्क किया । उनके साथ पूर्व सरपंच राजीव सिंह और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ साथ में है । ममता राजीव सिंह प्रचार प्रसार में सबसे आगे चल रही हैं ।