रायपुर में इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। निगम के बजट में इसकी घोषणा की जाएगी। बजट में जिन घोषणाओं को शामिल किया गया है उसके अनुसार ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने 25-25 करोड़ रुपए खर्च कर दो मल्टीलेवल पार्किंग बनायी जाएगी।
पंडरी में एक मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनायी जाएगी। महानगरों में जगह की कमी को देखते हुए ऐसी पार्किंग ज्यादा प्रचलित हैं। उसी तर्ज पर पंडरी में मैकेनिकल पार्किंग बनाएंगे। लोहे के स्ट्रक्चर को असेंबल कर यह पार्किंग तैयार की जाएगी। इसमें चैन सिस्टम होगा। एक कार पार्क होने के बाद चैन सिस्टम से ऊपर चली जाएगी और खाली जगह फिर खाली हो जाएगी। फिर नई गाड़ी आने पर पार्क करते ही वह ऊपर शिफ्ट हो जाएगी। यह तीन फ्लोर की होगी। एक फ्लोर में 80 कार पार्क होगी तो अधिकतम ढाई सौ कारों की कैपेसिटी वाली पार्किंग मिल जाएगी। पंडरी में कपड़ा, ज्वेलरी, फर्नीचर सहित सभी तरह के मार्केट हैं। इसलिए ये जरूरी है। दूसरी पार्किंग गंज मैदान में बनाने की योजना है। यह मैकेनाइज्ड नहीं बल्कि जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट जैसी होगी। यहां पार्किंग बनने से राम सागर पारा, केके रोड, स्टेशन रोड सहित आसपास के बाजारों की दिक्कत दूर हो जाएगी। रायपुरा में गौरव पथ और शंकर नगर में कमर्शियल कांप्लेक्स
राजधानी रायपुर में अभी घड़ी चौक से शंकर नगर चौक के बीच एक ही गौरव पथ है। निगम की योजना अब शहर में कुछ अन्य जगहों पर गौरव पथ बनाने की है। रायपुरा से महादेव घाट के बीच की सड़क को गौरव पथ बनाने का प्लान है। इसके अलावा शहर में करीब दो सौ करोड़ से दो कमर्शियल कांप्लेक्स बनाने की घोषणा की जाएगी। इनमें डूमरतराई में इलेक्ट्रानिक्स और शंकर नगर में क्रिस्टल आर्किड के सामने कमर्शियल कांप्लेक्स बनाया जाएगा। पिछली घोषणाओं की होगी समीक्षा जो अच्छी उन्हें शामिल करेंगे पिछले बजट में नगर निगम ने ढेरों घोषणाएं की थी। इनमें से अधिकांश सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गईं। उन पर काम ही शुरू नहीं हो पाया। दरअसल, पिछले साल बजट के बाद महापौर परिषद के पास काम करने के लिए एक साल का वक्त था। इस दौरान चुनाव की अटकलें भी शुरू हो गई थी। इस वजह से ना तो अफसरों ने और ना ही महापौर परिषद ने योजनाओं को पूरा करने में कोई तत्परता दिखाई। अफसरों का कहना है कि पिछले कार्यकाल की जो अच्छी योजनाएं हैं, उन्हें फिर से बजट में लाएंगे। शहर में ट्रैफिक की बड़ी दिक्कत है। इसलिए पार्किंग की ज्यादा जरूरत है। इस पर हम काम करेंगे। ऐसी योजनाओं पर काम करेंगे, जो शहर के लिए जरूरी और जिन पर काम करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। शपथ ग्रहण के बाद हमारा पूरा फोकस बजट पर होगा। मीनल चौबे, नवनिर्वाचित महापौर रायपुर पिछले साल की बजट घोषणाएं, अधूरी ही रह गईं
राजधानी रायपुर में अभी घड़ी चौक से शंकर नगर चौक के बीच एक ही गौरव पथ है। निगम की योजना अब शहर में कुछ अन्य जगहों पर गौरव पथ बनाने की है। रायपुरा से महादेव घाट के बीच की सड़क को गौरव पथ बनाने का प्लान है। इसके अलावा शहर में करीब दो सौ करोड़ से दो कमर्शियल कांप्लेक्स बनाने की घोषणा की जाएगी। इनमें डूमरतराई में इलेक्ट्रानिक्स और शंकर नगर में क्रिस्टल आर्किड के सामने कमर्शियल कांप्लेक्स बनाया जाएगा। पिछली घोषणाओं की होगी समीक्षा जो अच्छी उन्हें शामिल करेंगे पिछले बजट में नगर निगम ने ढेरों घोषणाएं की थी। इनमें से अधिकांश सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गईं। उन पर काम ही शुरू नहीं हो पाया। दरअसल, पिछले साल बजट के बाद महापौर परिषद के पास काम करने के लिए एक साल का वक्त था। इस दौरान चुनाव की अटकलें भी शुरू हो गई थी। इस वजह से ना तो अफसरों ने और ना ही महापौर परिषद ने योजनाओं को पूरा करने में कोई तत्परता दिखाई। अफसरों का कहना है कि पिछले कार्यकाल की जो अच्छी योजनाएं हैं, उन्हें फिर से बजट में लाएंगे। शहर में ट्रैफिक की बड़ी दिक्कत है। इसलिए पार्किंग की ज्यादा जरूरत है। इस पर हम काम करेंगे। ऐसी योजनाओं पर काम करेंगे, जो शहर के लिए जरूरी और जिन पर काम करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। शपथ ग्रहण के बाद हमारा पूरा फोकस बजट पर होगा। मीनल चौबे, नवनिर्वाचित महापौर रायपुर पिछले साल की बजट घोषणाएं, अधूरी ही रह गईं