कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी धर्मेश साहू ने जारी किया निर्वाचन प्रमाण पत्र

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत निकाय) धर्मेश कुमार साहू ने बरमकेला क्षेत्र से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1, 2, 3, 4 के लिए नवनिर्वाचित (विजयी) सदस्य के लिए प्रारूप 23, नियम 81(1) के तहत निर्वाचन विवरण और प्रारूप 25, नियम 83 के तहत निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया है। इसके अनुसार जिला पंचायत सदस्य, क्रमांक 1 से सरिता नायक, क्रमांक 2 से अजय नायक, क्रमांक 3 से अभिलाषा नायक और क्रमांक 4 से सहोद्रा सिदार निर्वाचित हुए हैं।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : ठाड़पथरा में पर्यटन को बढ़ावा देने विविध गतिविधियों का आयोजन