हम लोगों के साथ भी खींचा लीजिए सर, के आग्रह पर कलेक्टर धर्मेश साहू ने खिंचवाया फोटो मतदान में सहयोगी महिला कर्मी को कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित
सारंगढ़ बिलाईगढ़,/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बिलाईगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में मतदान दिवस पर मतदान केंद्र गोविन्दवन, सलिहा, बोडा, खुरदरहा, पचपेड़ी, बिलासपुर, ढनढनी, धौराभाठा (ब) और (स) में जाकर वहां के निर्वाचन व्यवस्था, मतदान की स्थिति आदि का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान कर्मियों से कितन मतदान हुआ है, की जानकारी ली। मतदान केंद्र ग्वाली में मतदान सहयोगी महिला कर्मी के आग्रह “हम लोगों के साथ भी खींचा लीजिए सर” को कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने मुस्कुराहट के साथ स्वीकार किया और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के साथ फोटो खिंचवाया। इस प्रकार कलेक्टर ने मतदान कर्मी के साथ फोटो खींचवाकर उनको प्रोत्साहित किया।