राजस्व वसूली कार्य को प्राथमिकता से करने दिए निर्देश – पांडे
सारंगढ़ । संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर पालिका कार्यालय में सीएमओ राजेश पांडे के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई । जिस बैठक में उनके द्वारा स्वच्छता अभियान , राजस्व वसूली को प्राथमिकता देने का निर्देश दिए , साथ ही साथ निर्माण कार्य व शासकीय योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात सीएमओ राजेश पांडे के द्वारा दी गई । इस दौरान उप अभियंता उत्तम सिंह कंवर , राजस्व प्रभारी प्रीतम देवांगन के साथ साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहें । पांडे जी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि – राजस्व वसूली का कार्य प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर प्राथमिकता से प्रतिदिन अभियान पूर्वक करें । उन्होंने यह भी बताया कि – व्यावसायिक क्षेत्र , होटल , व्यावसायिक परिसर, आवासीय परिसर, कॉलोनी में कर वसूली हेतु डिमांड नोट देने एवं राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करने आर्देशित किए हैं ।