पंचायत चुनाव में अपने वोट के अधिकार का उपयोग अवश्य करें : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ़-बिलाईगढ़, / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ ब्लॉक के सभी मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर वोटिंग करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी लालच के, बिना डरे, अपने विवेक से, एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए गांव, जिला, राज्य और राष्ट्र के उन्नति में अपने वोट का उपयोग अवश्य करें।