चुनावी शोरगुल गायब प्रत्याशी दे रहे घर-घर दस्तक

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । गांव की सरकार बनाने के लिए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में डीडीसी लेकर पंच तक के प्रत्याशी लाउड स्पीकर माइक , बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैनर , पोस्टर साउंड सिस्टम के द्वारा गाना और नारे बाजी कर रहे थे वह सब गायब हो गया है ।अब सभी पार्टी के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं के समक्ष मत्था टेकते हुए वोट मांग रहे हैं । इसी क्रम में क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी संजय भूषण पांडे 14 विभिन्न बिंदुओं को लेकर जन सेवा का वादा कर लोगों से अपने मत का दान मांग रहे हैं । पांडे जी मतदाताओं को कहते हैं कि – महिला का समूहों के उत्थान, सामाजिक पेंशन , विधवा , परित्यज्ञता , वृद्धा पेंशन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने , जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना को क्षेत्र में बेहतर बनाने , शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर देने , प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने वाले क्षेत्र के युवाओं को बेहतर सुविधाएं , मार्गदर्शन ताकि युवा डॉक्टर इंजीनियर और अच्छी सरकारी नौकरी का अवसर पा सके ।

इसे भी पढ़े..  सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक को निजी व्यक्ति के माध्यम से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ा

विदित हो कि – क्षेत्र में संजय पांडे अपनी टीम के साथ जो अलग-अलग ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर 14 विभिन्न बिंदुओं को लेकर मतदाताओं से मत मांग रहे हैं । स्कूलों में खेल सामग्री, लाइब्रेरी, खेल मैदान , मुक्तिधाम , तालाबों का संरक्षण , संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण ,बिजली, पानी, साफ सफाई,किसान, मजदूर युवा , महिलाओं का हक सुनिश्चित करने सोसाइटी में खाद, बीज की व्यवस्था धान खरीदी में टोकन, बारदाना, तौल से लेकर भुगतान की व्यवस्था , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , युवाओं का कौशल विकास , सरकारी अस्पतालों में बेहतर जांच, इलाज एवं दवा की व्यवस्था , सरकारी योजना में सभी पात्र हित ग्राहियों को उनका हक दिलाने, अन्याय व भेदभाव के खिलाफ अधिकारों के लिए , आपके जायज हितों की संरक्षण में सदैव आपका साथी बनने की बात संजय भूषण पांडे और उनकी टीम मतदाताओं से कह रही है ।


खबर शेयर करें