आज फिर एक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें बाईक सवार युवक को फ्लाईएश रोड ट्रेलर के चालक ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई
इससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लाईन लग गई। जब मामले की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को लगी, तो पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी गई। ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देते हुए मुआवजा देने का आश्वसन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। मामले में जांच की जा रही इस संबंध में एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद तत्काल ट्रेलर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।