हेलमेट आपके साथ आपके परिवार का जीवन रक्षक है – निमिषा
सारंगढ़ । संवेदनशील एडिशनल एसपी श्रीमती निमिषा पांडे ने कहा कि – सड़क दुर्घटना को हल्के में ना ले , सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या प्राकृतिक आपदाओं से भी बढ़कर है ।व्यक्ति केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने परिवार की जीवन की उम्मीद होता है ।आप पुलिस के मित्र बनकर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करें । सभी हेलमेट का प्रयोग अपनी आदत में शुमार कर ले । सड़क रक्त रंजित होने से बच जाएगी ।उन्होंने आगे कहा कि – स्वयं की सुरक्षा ही सबकी सुरक्षा है । आपके कंधों पर पूरा परिवार है , आप जीवन की सुरक्षा को बखूबी निभाईएं । पुलिस की जिम्मेदारी में अपने आप को शामिल करें ।सड़क पर एक भी खून की बूंद ना बहे , हेलमेट सुरक्षित यातायात की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण मानक उपकरण है । इसके उपयोग से यात्रा सुरक्षित होगी । जिस प्रकार घर से सुरक्षित निकलते हैं , हेलमेट के उपयोग से उसी तरह घर आप सुरक्षित पहुंचेंगे । सड़क हादसे पर नियंत्रण के लिए यह एक प्रयास है , लोग खुद हेलमेट खरीद कर उपयोग करें , साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें । हेलमेट केवल वाहन चालक की सुरक्षा नहीं अपितु पूरे परिवार की सुरक्षा करती है । आप सभी हेलमेट का अमल करें और लोगों को जागरूक करें ।