जिला व जपं में भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष होंगे आसीन – ज्योति

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओपी चौधरी का जादू चला और पूरा जिला ग्रामीण क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया । कुछ विंघ्न संतोषी जो इस जीत को पचा नहीं पा रहें हैं और ऊलजुल बयान बाजी के माध्यम से भाजपा नेताओं के साख पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं । वे सचेत हो जाए और उन्हें मैं जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्पष्ट शब्दों में जानकारी दे दे रहा हूं कि – सारंगढ़ जिला के सभी जनपद पंचायत और जिला पंचायत में भाजपा अध्यक्ष के साथ ही साथ उपाध्यक्ष भी भाजपा के बनने जा रहा है । वे इस तरह से लोगों को समक्ष बयान बाजी कर या जानकारी देकर भाजपा नेताओं का नहीं अपितु स्वयं का मखोल उड़ा रहे हैं । इस दौरान सारंगढ़ विधानसभा के प्रथम भाजपा विधायक शमशेर सिंह के साथ काम करने वाले कुशल नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता रामचरण पटेल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल , पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े..  छत्तीसगढ़ में 3 नाइजीरियन समेत 62 आरोपी गिरफ्तार:देशभर में 1500 जगह की साइबर ठगी, गूगल रिव्यू, टेलीग्राम टास्क जैसे दर्जनभर तरीके

विदित हो कि – जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल ने एक कहानी के माध्यम से इस बात की जानकारी दिए कि – व्यक्ति अपने स्वभाव को नहीं छोड़ता , वह कितने भी बड़े पद पर क्यों ना पहुंच जायें अपने स्वभाव को नहीं त्यागता जैसे एक साधु जब गंगा में स्नान करने गया तो वह देखता है कि – एक बिच्छू बहते हुए आ रहा है ।उस बिच्छू को बचाने के लिए वह संत अपने अंजलि से उसे किनारे फेंकता है । बिच्छू डंक मारता है , बार – बार यह प्रक्रिया चली संत भी थका नहीं अपितु उस संत को यह बात कहनी पड़ी कि – जब बिच्छू अपना स्वभाव नहीं छोड़ रहा है तो मैं अपना स्वभाव कैसे छोड़ू और अंतत वह बिच्छू नदी के किनारे संत के माध्यम से पहुंच गया । ठीक वैसे ही विघ्न संतोषी स्वभाव के लोग कितने भी भाजपा के लिए गैर जिम्मेदारना बातें कहते रहे उनके बातों से कुछ होना जाना नहीं अपितु यह सास्वत सत्य है कि – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सभी पंचायतों में और जिला पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आसीन होगें ।


खबर शेयर करें