नया बस स्टैंड का सपना साकार करने उतरे अधिकारी
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया है , एक तरफ अतिक्रमणकारियों के चलते शहर की सड़के छोटी हो गई है , तो दूसरे तरफ वाहनों की संख्या में इजाफा हो गया है , जिसके चलते नगर के मुख्य मार्ग में हमेशा जाम बना रहता है । उक्त बात को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर , तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी ,नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे , कोतवाली थाना प्रभारी कादिर हक अपनी टीम के साथ पूर्व दैनिक सब्जी मंडी पहुंचे । जहां उनके द्वारा विशालकाय वृक्ष को काट कर सड़क को चौड़ा करवाया गया , वही सब्जी मंडी के भीतर जो अतिक्रमण हो रखा था उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । वही बस स्टैंड के करीब रायपुर राज मार्ग में जितनी भी होटलें थी उन सबको नाली छोड़कर अपना व्यापार करने के लिए एसडीएम ने हिदायत दिया है । वर्तमान बस स्टैंड में अतिक्रमण कर ठेला टप्पर से व्यवसाय करने वाले लोगों को भी ठेला तप्पर उठाने का आदेश जारी कर दिए हैं ।देखना अब यह है कि – सरकार तो बदल गई है क्या नया बस स्टैंड जहां सिर्फ उड़ीसा और रायपुर के लिए यात्रियों को बस मिलेगी यह कब मुरत रूप ले रही है ।