नया बस स्टैंड का सपना साकार करने उतरे अधिकारी

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया है , एक तरफ अतिक्रमणकारियों के चलते शहर की सड़के छोटी हो गई है , तो दूसरे तरफ वाहनों की संख्या में इजाफा हो गया है , जिसके चलते नगर के मुख्य मार्ग में हमेशा जाम बना रहता है । उक्त बात को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर , तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी ,नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे , कोतवाली थाना प्रभारी कादिर हक अपनी टीम के साथ पूर्व दैनिक सब्जी मंडी पहुंचे । जहां उनके द्वारा विशालकाय वृक्ष को काट कर सड़क को चौड़ा करवाया गया , वही सब्जी मंडी के भीतर जो अतिक्रमण हो रखा था उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । वही बस स्टैंड के करीब रायपुर राज मार्ग में जितनी भी होटलें थी उन सबको नाली छोड़कर अपना व्यापार करने के लिए एसडीएम ने हिदायत दिया है । वर्तमान बस स्टैंड में अतिक्रमण कर ठेला टप्पर से व्यवसाय करने वाले लोगों को भी ठेला तप्पर उठाने का आदेश जारी कर दिए हैं ।देखना अब यह है कि – सरकार तो बदल गई है क्या नया बस स्टैंड जहां सिर्फ उड़ीसा और रायपुर के लिए यात्रियों को बस मिलेगी यह कब मुरत रूप ले रही है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सारंगढ बिलाईगढ़,,, जिले में 19 हजार 600 किसानों ने 84838 टन धान बिक्री किया
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
21:30