फाईटर क्लब सारंगढ़ का जबरदस्त दबदबा
सारंगढ़ । फस्ट स्टेट कराते चैंपियनशिप 2025 स्थान सराईपाली साहू धर्मशाला में संपन्न हुआ । जिसमें छग से 300 खिलाड़ी भाग लिए थे , उक्त आयोजन में मिस्टर छग बॉडी बिल्डर राजेश नायक ( पप्पू भैया) बॉडी जोन जिम एवं विजेंद्र यादव (गुड्डू) , सीमा यादव, मनीषा निषाद के नेतृत्व में 8 फाईटर भाग लिए और जबरदस्त फाईट करके अपने- अपने वेट में फाईट काता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गोल्ड मेडल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया |
विदित हो कि – फाइटर क्लब से प्रिंस यादव शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ के छात्र, हिमेश विश्वकर्मा, शिवा सारथी, रितेश सारथी , हर्षिता पटेल शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की छात्रा, उजाला मानिकपुरी, ज्वाला मानिकपुरी, आकांक्षा टोप्पो ने स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नाम रोशन किया । जिन्हें बधाई देनें लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े , मिस्टर छग बॉडी बिल्डर राजेश नायक, जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज के साथ ही साथ पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने बधाई दिया ।