विधायक कविता ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन पर उठाए सवाल

खबर शेयर करें

सारंगढ, बिलाईगढ़। छग विधानसभा के बजट सत्र में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने श्रमिकों के पंजीयन उनके कल्याण को लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि 1 जनवरी 25 की स्थिति में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल कितने श्रमिक पंजीकृत हैं ? साथ ही, पंजीकृत श्रमिकों में कुशल और अकुशल श्रमिकों की संख्या ? श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाएं ? पंजीयन की पात्रता व शर्तें, तथा श्रमिक पंजीयन केंद्रों की उपलब्धता को लेकर जानकारी मांगी। विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा 1 जनवरी 25 की स्थिति में बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र में छग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में 23,881 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। छग असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में 8,249 असंगठित श्रमिक पंजीकृत हैं। छग श्रम कल्याण मंडल में 88 संगठित श्रमिकों का पंजीयन है।

इसे भी पढ़े..  अंधविश्वास में पड़कर व्यक्ति मानसिक रूप में असंतुलित हो जाता है

श्रमिकों के लिए कल्याण कारी योजनाएं और पंजीयन प्रक्रिया पर मंत्री ने जानकारी दी कि – श्रमिक विभाग के अंतर्गत निर्माण श्रमिक और असंगठित कर्मकार विभागीय पोर्टल और श्रमेव जयते मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । बिलाईगढ़ क्षेत्र में श्रमिकों के पंजीयन की सुविधा निम्नलिखित स्थानों पर उपलब्ध है । लोक सेवा केंद्रों में ऑन लाइन पंजीयन आवेदन की व्यवस्था हो । संगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए पंजीकृत प्रतिष्ठानों के नियोक्ता विभागीय पोर्टल पर नियोजित श्रमिकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करते हैं, जिससे श्रमिक स्वतः पंजी कृत हो जाते हैं। विधायक लहरे ने श्रमिकों के कल्याण हेतु सरकार से अधिक योजना लागू करने, पंजीयन प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की ।


खबर शेयर करें