जुआ खेल रहे तीन जुआडी सपड़ायें
सारंगढ़ । थाना सरसीवां के पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना मिला कि ग्राम मनपसार नवा तालाब शिव मंदिर के पास कुछ लोग तास पत्ती के माध्यम से रूपये पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया कुछ जुआडियांन पुलिस आते देखकर भाग गये मौके पर जुआडियान गोकुल साहू पिता खीरसिंह साहू उम्र 42 साल, सीताराम साहू पिता सरदारू साहू उम्र 50 साल, जागेश्वर साहू पिता रामसिंग साहू उम्र 55 साल साकिनान मनपसार थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ को तास पत्ती के माध्यम से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडा गया। जुआ के फड एवं जुआडियों के पास से कुल नगदी रकम 3310 रूपये एवं 52 पत्ती तास, एक नग प्लास्टिक बोरी को समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छग जुआ अधि. 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया । अपराध जमानतीय होने एवं आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।