विकसित छग एवं प्रगति का बजट है – सूरज गुप्ता
सारंगढ़ । छग शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा 25 – 26 का 100 पेज का हस्तलिखित बजट पेश किया है। छग के इतिहास में ये पहला हस्त लिखित बजट पेश किया गया । यें बजट निश्चित रुप से छग को विकसित छग के रूप मे स्थापित करने मे आगे कदम बढ़ाएगा । 1लाख 65 हजार करोड़ के इस बजट मे सभी वर्गो को ध्यान मे रखा गया है। सारंगढ़ के लिए खेलों को बढ़ावा देने हेतु बहुउद्देशीय खेल मैदान का निर्माण के लिये बजट मे घोषणा किया गया है । सरीया में 10 करोड़
लागत से 100 बिस्तरा अस्पताल का बजट दिया गया । नगरों के लिए मुख्य मंत्री नगरोथान योजना, नगर पंचायत एवं पालिका जैसे छोटे नगरों के लिए मुख्यमंत्री बायपास व रिंगरोड योजना से नगरों मे ट्रेफिक व्यवस्था सुधरेगी । मुख्यमंत्री टावर योजना से गांवो के मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर होगी ।
विदित हो कि – इसके साथ मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, किसानो के लिए अटल सिंचाई योजना, छात्रों के लिए एसएसआईपी का किर्यान्वन, राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम एवं वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना आदि योजनाओं से सभी वर्गो को लाभ मिलेगा। एवं सड़कों के लिए 2 हजार करोड़ के बजट से भी ख़राब सड़कों से निजात प्रदेश वाशियों को मिलेगा। यह बजट राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, औद्योगिक विकास और सामाजिक कल्याण पर विशेष जोर दिया गया है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और सरकारी कर्मचारियों के लाभ में वृद्धि से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ होगा । कुल मिलाकर, यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने और राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।