दसवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी प्रश्न पत्र से
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 मार्च 2025/दसवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत सोमवार को हिंदी प्रश्न पत्र से की गई। इसमें 8186 कुल विद्यार्थी में से 7824 उपस्थित और 362 अनुपस्थित थे। इस बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित है। जिले में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे सभी वार्षिक परीक्षा के दौरान उस क्षेत्र में लाउडस्पीकर डीजे आदि बजाने पर कोई भी व्यक्ति 112 कॉल कर शोरगुल बंद करवा सकता है ताकि परीक्षार्थी शांति और एकाग्र मन से परीक्षा दे सके।