बिलासपुर में आदतन बदमाश और NSUI समेत कुछ युवकों ने स्नूकर क्लब में पहले युवक को गोली मारने की धमकी दी, फिर जमकर मारपीट कर दी। एसपी के दबाव में केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक पीड़ित को केस वापस लेने के लिए धमकी दे रहा है। उसने मामले की शिकायत एसपी और आईजी से की है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, देवरीखुर्द निवासी सुमन निषाद 27 फरवरी की रात कैफे एरेना क्लब में स्नूकर खेल रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे वहां आदतन बदमाश अविनाश सोनकर उर्फ दद्दू, एनएसयूआई नेता अमितेश राय, अरुण राय और बंटी बंगाली आ गए। पुरानी रंजिश को लेकर चारों ने पहले सुमन से गाली-गलौज की। मना करने पर चारों ने मिलकर जमकर मारपीट भी की। एसपी के हस्तक्षेप पर केस दर्ज घटना के बाद सुमन ने तोरवा थाना के टीआई अभय बैस से शिकायत की। लेकिन, उन्होंने दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान सुमन सीधे एसपी ऑफिस पहुंच गया। उसने एसपी से लिखित शिकायत कर चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर मामले में केस दर्ज किया गया। लेकिन, पुलिस ने अमितेश राय पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब केस वापस लेने बना रहा दबाव शिकायत में पीड़ित युवक ने अविनाश सोनकर को टिकरापारा के चर्चित गोलीकांड का आरोपी और निगरानी बदमाश बताया है। उसने यह भी बताया कि, उसके खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज है। उसकी पहुंच की वजह से थाना स्तर पर पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।