कृषि विस्तार अधिकारी की समीक्षा बैठक संपंन – प्रकाश सर्वे
सारंगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे आईएएस कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारियो की समीक्षा बैठक लियें। उन्होंने कहा कि – बैठक में अनुपस्थित आरएईओ का अवकाश स्वीकृत नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि – अगले बैठक में प्रगति नहीं आएगा तो कार्यवाही किया जाएगा। शाम को आयोजित इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजना जैसे – पीएम किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक योजना में फॉर्मेर आईडी पंजीयन के कार्यों का प्रत्येक सर्किल अधिकारी से आंकड़ा सहित प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन किया ।
बैठक में अपर कलेक्टर सर्वे ने कहा कि – राजस्व, क़ृषि, उद्यानिकी और सीएससी चॉइस सेंटर के ऑपरेटर को सयुंक्त रूप से करना होगा। फॉर्म भरने में अधिकारी व कर्मचारी का कार्य बाकी है, उसे उस कार्य को पूर्ण करने के लिए अवगत कराया जाए । सर्वर डाउन की स्थिति में, 24 घंटे में ज़ब सर्वर अप रहता है उस समय आवेदन भरा जाए, इस हेतु आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, क़ृषि खसरा नंबर, किसान खाते दार का नाम आदि आवश्यक तैयारी करते हुए फॉर्म में पूरी जानकारी रखी जाए। अपर कलेक्टर सर्वे ने कहा कि – गाँव में मुनादी के साथ किसानों को बताया जाए कि – इस फॉर्मेर आईडी से सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा । अभी सरकार यह पंजीयन करा रही है इसलिए समय रहते इस पंजीयन कार्य को पूरा करने में सहयोग करें व समय निकाल कर इस कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर अधीक्षक, भू अभिलेख (रा.) आशीष पटेल, रा. निरीक्षक दिनेश चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।