बिलाईगढ़ राजपरिवार के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे जिपं अध्यक्ष संजय पांडे

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे बिलाईगढ़ राज परिवार के कार्यक्रम में शामिल हुए । बिलाईगढ़ राज परिवार के सभी सदस्यों से सम्मानित रूप से मेल मुलाकात कर युवराज सौभाग्य शरण सिंह पार्षद के सुपुत्र जनविजय शरण सिंह के जन्मदिन कार्य क्रम में शरीख हुए, नन्हे बाल गोपाल को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये । उनके साथ अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, दीपक तिवारी अधिवक्ता, जय केसरवानी भाजपा नेता भी साथ रहे ।भेंट मुलाकात के वक्त ओंकारेश्वर शरण सिंह राजा साहब उनके भाई सिद्धेश्वर शरण सिंह से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया, जहां उनका फूलों की गजमल से स्वागत हुआ । उक्त आत्मीय मुलाकात में राजा साहब से कई विषयों में चर्चा की और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्होंने अपने साथी जिपं सदस्य युवराज शरण सिंह के साथ जिपं क्षेत्र के विषय में जानकारियां ली । साथ जिपं सदस्य ने अपने परिवारजन से उनकी मुलाकात करायी । राजपरिवार से इस आत्मीय मुलाकात को संजय भूषण ने अविस्मरणीय बताया ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे श्री संपत अग्रवाल